UPTET 2016 (यूपीटीईटी) के लिए सिर्फ सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों को ही बनाया जाएगा परीक्षा केंद्र, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जारी ने जारी किया आदेश

शिक्षक पात्रता परीक्षा 2016 (टीईटी) के लिए सिर्फ सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों को ही सेंटर बनाया जाएगा। अगर किसी जिले में ऐसे स्कूल नहीं मिलते हैं या अभ्यर्थियों की संख्या के लिहाज से कम पड़ते हैं तो सिर्फ ख्यातिप्राप्त और पर्याप्त सुविधाओं वाले प्राइवेट स्कूलों को ही केंद्र बनाने की छूट दी जाएगी।
500 से कम छात्रसंख्या की क्षमता वाले स्कूलों को किसी भी हालत में सेंटर नहीं बनाया जाएगा।
19 दिसंबर को होने वाली यूपी टीईटी के लिए करीब 7 लाख 42 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें प्राइमरी लेवल के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 2 लाख 54 हजार जबकि अपर प्राइमरी लेवल के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 5 लाख 8 हजार है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines