NCTE के अनुसार बेसिक में अध्यापक बनने हेतु न्यूनतम बीएड व् अध्यापक पात्रता परीक्षा का पास करना अनिवार्य है। यह योग्यता आप सभी ने 25 नवम्बर 2011 को ही पूर्ण कर ली थी।
इसके बाद आवश्यकता लगी तो आप सुप्रीम कोर्ट में याची भी बन गए किन्तु वर्तमान प्रदेश सरकार में चयन को सुनिश्चित करने हेतु एक योग्यता ओर भी चाहिए वो है "वोट बैंक" और आप वोट बैंक है यह धरने-आंदोलन के माध्यम से ही सरकार को बताया जा सकता है।
72825+ पदों पर चयन हेतु मजबूत पैरवी के साथ-साथ ज़मीन पर हर सम्भव वो कार्य करना है जो आपको हर तरीके से योग्य साबित कर दे। चाहे वो न्यूनतम योग्यता हो या कि अधिकतम वोटर संख्या।
दोस्तों, हमारी ज़िम्मेदारी है मजबूत पैरवी की तो महादेव साक्षी है कि चाहे एक टीम के रूप में याकि चाहे संयुक्त मोर्चे के रूप में हमने अपने प्रयास में ना ही कोई कसर छोड़ी है ना ही हम भविष्य में कोई कमी रहने देंगे। हमारे द्वारा 7दिसम्बर के बाद से अब तक हाईकोर्ट में सीनियर अशोक खरे जी, अनिल भूषण जी, अरविन्द श्रीवास्तव जी, द्वारा अतिरिक्त प्रयास किया गया वहीँ सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एल नागेस्वर रॉव जी, के वी विश्वनाथन जी, के वेणुगोपाल जी, वी मोहना जी, सी एस वैद्यनाथन जी, जैसे बड़े सीनियर्स को ना सिर्फ खड़ा किया है बल्कि सभी ने कोर्ट में मजबूती से आपकी बात भी रखी है अन्यथा एक अंतरिम आदेश के बाद कोर्ट अगली सुनवाई पर दूसरे तरीके के अंतरिम आदेश के साथ आगे बढ़ जाती। ये हमारा एकल और सामूहिक प्रयास ही था कि हमने कोर्ट को अभी मुद्दे से हटने नही दिया है। किन्तु जो कार्य भीड़ से होना है उसमें हमें आपका सहयोग चाहिए ही चाहिए। हमारे पास उसका कोई अन्य विकल्प नही है यकीन मानिए यदि हमारे पास उसका कोई अन्य विकल्प होता तो हम आदत से मजबूर और दूसरों पर आश्रित आप लोगों को कहीं किसी संघर्ष में भाग लेने हेतु कभी ना कहते।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
इसके बाद आवश्यकता लगी तो आप सुप्रीम कोर्ट में याची भी बन गए किन्तु वर्तमान प्रदेश सरकार में चयन को सुनिश्चित करने हेतु एक योग्यता ओर भी चाहिए वो है "वोट बैंक" और आप वोट बैंक है यह धरने-आंदोलन के माध्यम से ही सरकार को बताया जा सकता है।
- सूबे के 14 लाख कर्मियों को सात हजार रुपये बोनस, तनख्वाह भी आज मिल जाएगी
- पहली नवंबर को सीएम शुरू करेंगे कर्मचारियों की कैशलेस इलाज की सुविधा
- अक्टूबर, 2016 का वेतन/पेंशन/पारिवारिक पेंशन का भुगतान दिनांक 27 अक्टूबर, 2016 को : शासनादेश देखें
- ब्लैकमेलर शिक्षक ने चस्पा किए युवती के अश्लील फोटो
72825+ पदों पर चयन हेतु मजबूत पैरवी के साथ-साथ ज़मीन पर हर सम्भव वो कार्य करना है जो आपको हर तरीके से योग्य साबित कर दे। चाहे वो न्यूनतम योग्यता हो या कि अधिकतम वोटर संख्या।
- 21क के अधीन शिक्षामित्रों का समायोजन वैध : मिशन सुप्रीम कोर्ट
- स. अध्यापक व समायोजित शिक्षामित्रों को न दें मौका
दोस्तों, हमारी ज़िम्मेदारी है मजबूत पैरवी की तो महादेव साक्षी है कि चाहे एक टीम के रूप में याकि चाहे संयुक्त मोर्चे के रूप में हमने अपने प्रयास में ना ही कोई कसर छोड़ी है ना ही हम भविष्य में कोई कमी रहने देंगे। हमारे द्वारा 7दिसम्बर के बाद से अब तक हाईकोर्ट में सीनियर अशोक खरे जी, अनिल भूषण जी, अरविन्द श्रीवास्तव जी, द्वारा अतिरिक्त प्रयास किया गया वहीँ सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एल नागेस्वर रॉव जी, के वी विश्वनाथन जी, के वेणुगोपाल जी, वी मोहना जी, सी एस वैद्यनाथन जी, जैसे बड़े सीनियर्स को ना सिर्फ खड़ा किया है बल्कि सभी ने कोर्ट में मजबूती से आपकी बात भी रखी है अन्यथा एक अंतरिम आदेश के बाद कोर्ट अगली सुनवाई पर दूसरे तरीके के अंतरिम आदेश के साथ आगे बढ़ जाती। ये हमारा एकल और सामूहिक प्रयास ही था कि हमने कोर्ट को अभी मुद्दे से हटने नही दिया है। किन्तु जो कार्य भीड़ से होना है उसमें हमें आपका सहयोग चाहिए ही चाहिए। हमारे पास उसका कोई अन्य विकल्प नही है यकीन मानिए यदि हमारे पास उसका कोई अन्य विकल्प होता तो हम आदत से मजबूर और दूसरों पर आश्रित आप लोगों को कहीं किसी संघर्ष में भाग लेने हेतु कभी ना कहते।
- सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर हो भर्ती, 60000 पद रिक्त होने के बाबजूद भर्ती नहीं कर रही सरकार
- अब मैरिट के आधार पर होगी शिक्षकों की भर्ती : शिक्षा नीति 2017-2018
- 17 Octobar : टेट ही वो बला है जो शिक्षामित्रो को सुप्रीम कोर्ट में बचाएगी
- टेट की वैधता को लेकर कुछ सवालों का जवाब : हिमांशु राणा
- NCTE या MHRD ने शिक्षा मित्रों को दे दी है टेट से छूट : हिमांशु राणा
- शिक्षक भर्ती विवाद में नया मोड़: 72825 अथवा 70,000 में से किसी एक का जाना लगभग तय
- बीएड बीटीसी बेरोज़गारो के दिन के सपने कभी पूरे नहीं होंगे - शिक्षामित्र
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines