फर्जी मार्कशीट पर नौकरी कर रहे थे दो गुरूजी

गोरखपुर : प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों में प्रबंधकीय कोटे से हुई शिक्षक भर्ती में फर्जी मार्कशीट पर नौकरी कर रहे दो गुरूजी पकड़े गए हैं। अधिकारी अब नियुक्त हुए सभी 63 शिक्षकों का दस्तावेज जांच कराने की तैयारी में है।
वर्ष 2015-16 में शिक्षकों की नियुक्ति गोरखपुर के विभिन्न स्कूलों में हुई थी। इनमें 63 शिक्षकों का सत्यापन होने के बाद वेतन निर्गत करने के लिए लेखा विभाग को भेजा गया। इसीबीच किसी ने फर्जी मार्कशीट पर नियुक्ति की शिकायत कर दी। जांच हुई तो दो शिक्षक फर्जी मार्कशीट पर नौकरी करते पकड़े गए। परमहंस रामकृष्ण पूर्व माध्यमिक विद्यालय भखरा-भगवानपुर में एक महिला शिक्षक की तरफ से लगाई गई अध्यापक पात्रता परीक्षा का प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया। वहीं गोरखपुर यूनिवर्सिटी के एक छात्रनेता का एमए का अंक पत्र फर्जी पाया गया है। बीएसए ओपी यादव ने बताया कि सभी का सत्यापन कराया जा रहा है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines