UPPSC: उत्तर प्रदेश में पीसीएस 2017 की परीक्षा का पैटर्न बदलना तय

राज्य लोक सेवा आयोगों में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की तर्ज पर पीसीएस परीक्षा करवाये जाने की सहमति बन गई है। उन्होंने बताया कि सभी जगहों पर पीसीएस 2017 की परीक्षा आईएएस के पैटर्न पर करवाये जाने की तैयारी भी है।
हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, भोपाल और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने बदले पैटर्न को लागू भी कर दिया है। इस अवसर पर मौजूद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन डॉ. अनिरुद्ध सिंह यादव ने बताया कि उन्होंने भी इसका प्रस्ताव शासन को बनाकर भेज दिया है, वहां से मंजूरी मिलते ही पीसीएस 2017 की परीक्षा में इसे लागू कर दिया जाएगा। स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन तोमर ने बताया कि लोकसेवा आयोगों में सहमति बनी है कि वे बड़ी परीक्षाओं में किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ऑनलाइन परीक्षा कराए। इसके लिए विस्तृत प्लान तैयार किया जा रहा है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines