Breaking News

TEACHERS PROMOTION: वरिष्ठता की ‘सांप-सीढ़ी’ में उलझे शिक्षक, प्रवक्ता एवं एलटी ग्रेड शिक्षकों के प्रमोशन को डीपीसी अब 22 को, समूह ‘ख’ उच्चतर की पदोन्नति सूची दुरुस्त न होने से डीपीसी स्थगित

ALLAHBAD : राजकीय माध्यमिक कालेजों में शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया में मानो ‘सांप-सीढ़ी’ जैसा खेल हो रहा है। पहले एलटी ग्रेड पुरुष संवर्ग की वरिष्ठता सूची में विवाद बताकर उनकी पदोन्नति रोकी गई। शासन का हस्तक्षेप होने पर अब पुरुष संवर्ग को पदोन्नति का लाभ दिए जाने की तैयारी है।
वहीं, इन दिनों समूह ‘ख’ उच्चतर की पदोन्नति सूची में वरिष्ठता का विवाद उभर आया है। सूची दुरुस्त न होने से डीपीसी को स्थगित किया गया है। 1प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कालेजों के शिक्षकों की इन दिनों पदोन्नति प्रक्रिया चल रही है। विभाग ने कुछ माह पहले ही प्रवक्ता एवं एलटी ग्रेड महिला संवर्ग के शिक्षकों का प्रमोशन किया है। एक डीपीसी (विभागीय पदोन्नति कमेटी) होने के बाद शिक्षकों का वह वर्ग सक्रिय हुआ, जो वर्षो से अर्ह होने के बाद भी प्रमोशन से दूर है। शासन के निर्देश पर महिला शिक्षिकाओं की भी पदोन्नति किए जाने के आदेश हो चुके हैं। इसी बीच एलटी ग्रेड पुरुष संवर्ग ने विभागीय अफसरों के साथ ही शासन का दरवाजा खटखटाया कि उनके साथ लगातार अन्याय हो रहा है। भले ही उनका प्रकरण हाईकोर्ट में लंबित है, लेकिन पदोन्नति करने में किसी तरह का स्थगनादेश आदि नहीं है। ऐसे में विभाग वरिष्ठता तय करके उन्हें भी आगे बढ़ने का मौका दे। शासन की
पहल पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक इस संवर्ग को भी पदोन्नति देने पर राजी हो गए हैं। असल में नए शैक्षिक सत्र में प्रदेश में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत बड़ी संख्या में विद्यालय खोले जाने हैं। वहां आम शिक्षकों की तैनाती एलटी ग्रेड भर्ती से होगी, जबकि प्रधानाध्यापक के पद के लिए प्रमोशन किया जाना जरूरी है। शिक्षा निदेशालय से समूह ‘ख’ उच्चतर की पदोन्नति करने के लिए कई महीने पहले लोकसेवा आयोग उत्तर प्रदेश को शिक्षकों की सूची भेजी गई। लंबे समय तक डीपीसी करने की तारीख ही तय नहीं हो पा रही थी। आखिरकार आयोग ने बीते 15 दिसंबर को चयन समिति की बैठक बुलाई। बैठक होने से पहले इसकी वरिष्ठता सूची को लेकर विवाद हो गया, क्योंकि शिक्षा निदेशालय से पुरुष संवर्ग का प्रस्ताव तो भेज दिया गया, लेकिन महिला संवर्ग का प्रस्ताव नहीं पहुंचा था। यह जानकारी शासन को होने पर माध्यमिक शिक्षा के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने लोकसेवा आयोग सचिव को पत्र भेजकर प्रस्तावित डीपीसी को स्थगित करा दिया है। प्रमुख सचिव ने पत्र में लिखा कि महिला संवर्ग की सूची आए बगैर वरिष्ठता प्रभावित होगी। माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक रमेश ने बताया कि राजकीय कालेज के प्रवक्ता एवं एलटी ग्रेड महिला एवं पुरुष की डीपीसी बीते 14 दिसंबर को होनी थी, लेकिन सूची तैयार न होने से वह टल गई थी, अब यह डीपीसी 22 दिसंबर को होगी। इसमें पुरुष संवर्ग में प्रवक्ता के 120, एलटी ग्रेड के 325, महिला संवर्ग में प्रवक्ता के 113 एवं एलटी ग्रेड के 190 शिक्षिकाओं समेत कुल 748 का प्रमोशन होना है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines