UPTET 2016: टीईटी कल, परीक्षा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं

इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी 2016 सोमवार को होगी। मुख्य सचिव ने सभी मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत निर्देश भी जारी कर दिया है।
1परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा है कि टीईटी 2016 का परीक्षा कार्यक्रम बदलने को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। परीक्षा 19 दिसंबर को ही दो पालियों में होगी। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। बताया कि सभी 75 जिलों में कुल 858 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार सुबह 10 से 12:30 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर एवं अपरान्ह 2:30 से पांच बजे तक प्राथमिक स्तर का इम्तिहान होगा। दोनों पालियों में सात लाख 55 हजार 889 परीक्षार्थी होंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines