Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीएसए मोतीचन्द्र चौरसिया ने दिए स्कूलों को स्वच्छता सम्बन्धी दिशानिर्देश

बलिया(ब्यूरो)- स्वच्छ भारत मिशन के साथ-साथ स्कूलों में अनुशासन को लेकर योगी सरकार के आदेश पर अमल करते हुए प्रभारी बीएसए मोतीचन्द्र चौरसिया ने गुरुवार को दिशा-निर्देश जारी किया।
उन्होंने कहा कि कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों में पान-मसाला, गुटखा व खैनी-बीड़ी इत्यादि धुम्रपान पर तो निषेध रहेगा ही साथ-साथ शिक्षक  किसी भी दशा में ‘टी-शर्ट’ पहनकर स्कूल नहीं जायेंगे।

बीएसए ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश का हर हाल में अनुपालन होगा। विद्यालय परिसर को पूरी तरह धुम्रपान निषेध एरिया घोषित किया गया है। संकुल प्रभारी भ्रमण कर इसका अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। शिक्षक किसी भी हाल में विद्यालय अवधि में पान मसाला, गुटका, तम्बाकू, सिगरेट आदि का प्रयोग न करेंगे। यदि कोई दूसरा भी करता हो तो उसे समझायें। बीएसए ने कहा कि सभी अध्यापक मर्यादित परिधान ही पहनें। टी-शर्ट्स आदि का प्रयोग न करें। प्रत्येक विद्यालय में प्रार्थना कराने के साथ ही घंटे का प्रयोग सुनिश्चित हो।

रिपोर्ट – संतोष कुमार शर्मा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts