फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र लगाने वाले 12 शिक्षक बर्खास्त

संसू, बलरामपुर : जिले का बेसिक शिक्षा महकमा फर्जी शिक्षकों का गढ़ बनता जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अभिलेखों के सत्यापन में 12 शिक्षकों के टीईटी प्रमाण पत्र फर्जी मिले हैं।
विभाग की ओर से स्पष्टीकरण तलब किए जाने के बाद शिक्षकों ने अपना पक्ष नहीं रखा। इसी के आधार पर बीएसए रमेश यादव ने 12 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि रेहरा बजार शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पिपरा ग्रंट मे तैनात शमशेर बहादुर व रानीपुर में सतनाम सिंह, गैंसड़ी के प्रतापपुर पिपरा दुर्गानगर में महेंद्र गौतम, पचपेड़वा के रजड़ेरवा में विपिन कुमार, तुलसीपुर के पूरनपूर में दीपक कुमार, रौतारडीह में प्रियदर्शी व सदवापुर में प्रवेंद्र कुमार, उतरौला के शेरगंज ग्रांट में वंदना गौतम टेढ़वा में गुड़िया, बडहराकोट में नियुक्त प्रियंका निगम व जोगीबबीर में रेनुदेवी के टीईटी प्रमाण पत्र फर्जी मिले हैं

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines