ट्रांसफर का समय निकल गया, सीएम की अनुमति के बिना तबादले नहीं

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : योगी सरकार की नई नीति के तहत शुक्रवार को तबादले का आखिरी दिन था। कई विभागों में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए लेकिन अब आगे विभागीय स्तर पर रुटीन तबादले नहीं होंगे।
बड़े अफसरों (समूह क) के तबादले अब मुख्यमंत्री की अनुमति से ही हो सकेंगे। सरकार ने तीन मई को जारी शासनादेश में यह साफ किया था कि शासन, विभागाध्यक्ष, मंडल और जिला स्तर के सभी तबादले 30 जून तक पूरा कर लिए जाएं। अभी बहुत से विभागों में तबादले पूरे नहीं हो सके हैं इसलिए यह अनुमान लग रहा था कि तबादले की अवधि बढ़ेगी। सरकार ने कोई समय नहीं बढ़ाया। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति व कार्मिक दीपक त्रिवेदी ने बताया कि तबादले की अवधि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पहले से दी गई व्यवस्था के तहत ही इसकी प्रक्रिया चलेगी। अब तबादले के लिए समूह क के अधिकारियों के लिए विभागीय मंत्री के जरिए मुख्यमंत्री का अनुमोदन प्राप्त कर तबादला होगा। जिन विभागों को तबादले की जरूरत है वह वजह बताते हुए मुख्यमंत्री से अनुमति ले सकता है। समूह ख के कार्मिकों के तबादले के लिए विभागीय मंत्री का अनुमोदन तथा समूह ग और घ के लिए निर्धारित स्तर से एक उच्च स्तर के अधिकारी का अनुमोदन प्राप्त करने के बाद ही तबादला हो सकेगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment