Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

SSC : सीएचएसएल परीक्षा 2015 में 29600 अभ्यर्थी सफल

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी की कंबाइंड हॉयर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा 2015 का जारी हो गया है। डाटा इंट्री ऑपरेटर, पोस्टल असिस्टेंट, शार्टिग असिस्टेंट और लोअर डिवीजन क्लर्क के पद पर 29600 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
अब सभी अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन होगा, उसके बाद ही उनका अंतिम चयन किया जाएगा। यह प्रक्रिया सात जुलाई से शुरू हो रही है।

एसएससी ने डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए 20 हजार 93 और पोस्टल असिस्टेंट, शार्टिग असिस्टेंट व लोअर डिवीजन क्लर्क पद की परीक्षा में 34382 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उसका रिजल्ट शुक्रवार देर शाम वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर सामान्य वर्ग के 2985, पिछड़ा वर्ग के 6680, अनुसूचित जाति के 1693 व अनुसूचित जनजाति के 791 व विकलांग आदि अन्य वर्ग समेत कुल 12991 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसी तरह से पोस्टल असिस्टेंट व अन्य पद पर सामान्य वर्ग के 4333, पिछड़ा वर्ग के 8436, अनुसूचित जाति के 2007, अनुसूचित जनजाति के 854 व विकलांग आदि अन्य वर्ग समेत कुल 16609 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। यह दोनों डाटा इंट्री स्किल व टाइपिंग टेस्ट के आधार पर जारी हुए हैं। इनमें 9786 ऐसे अभ्यर्थी हैं जो दोनों परीक्षाओं में सफल हुए हैं, अब उन्हें अभिलेख सत्यापन के दौरान यह तय करना होगा कि तैनाती किस पद पर मिले। सफल अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया सात जुलाई से शुरू होगी। इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का ही अंतिम चयन किया जाएगा।’

>>सात से होने वाले अभिलेख सत्यापन के बाद अंतिम रूप से होंगे चयनित

’>>रिजल्ट एसएससी की वेबसाइट पर कर दिया गया है अपलोड

No automatic alt text available.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts