राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी की कंबाइंड हॉयर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा 2015 का जारी हो गया है। डाटा इंट्री ऑपरेटर, पोस्टल असिस्टेंट, शार्टिग असिस्टेंट और लोअर डिवीजन क्लर्क के पद पर 29600 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
एसएससी ने डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए 20 हजार 93 और पोस्टल असिस्टेंट, शार्टिग असिस्टेंट व लोअर डिवीजन क्लर्क पद की परीक्षा में 34382 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उसका रिजल्ट शुक्रवार देर शाम वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर सामान्य वर्ग के 2985, पिछड़ा वर्ग के 6680, अनुसूचित जाति के 1693 व अनुसूचित जनजाति के 791 व विकलांग आदि अन्य वर्ग समेत कुल 12991 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसी तरह से पोस्टल असिस्टेंट व अन्य पद पर सामान्य वर्ग के 4333, पिछड़ा वर्ग के 8436, अनुसूचित जाति के 2007, अनुसूचित जनजाति के 854 व विकलांग आदि अन्य वर्ग समेत कुल 16609 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। यह दोनों डाटा इंट्री स्किल व टाइपिंग टेस्ट के आधार पर जारी हुए हैं। इनमें 9786 ऐसे अभ्यर्थी हैं जो दोनों परीक्षाओं में सफल हुए हैं, अब उन्हें अभिलेख सत्यापन के दौरान यह तय करना होगा कि तैनाती किस पद पर मिले। सफल अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया सात जुलाई से शुरू होगी। इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का ही अंतिम चयन किया जाएगा।’
>>सात से होने वाले अभिलेख सत्यापन के बाद अंतिम रूप से होंगे चयनित
’>>रिजल्ट एसएससी की वेबसाइट पर कर दिया गया है अपलोड
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- शिक्षा के क्षेत्र में भाजपा की सरकारें वैचारिक दिवालियेपन की शिकार: मेघा सिंह
- कुछ सबाल जो मैने केंद्र सरकार और माननीय उच्च न्यायलय से पूछें है। जिनके जबाब का में अभी इंतजार कर रहा हूँ। आपके समक्ष प्रस्तुत हैं।: जुझारू कार्यकर्ता
- शिक्षकों की भर्ती का गुजरात मॉडल, शिक्षकों को 5 वर्ष मानदेय उसके बाद का पता नहीं, उत्तर-प्रदेश के शिक्षकों को अवश्य देखना चाहिए
- शिक्षक भर्तियों पर हिमांशु राणा की फेसबुक पोस्ट: एनसीटीई द्वारा कोर्ट में दाखिल हलफनामे की सच्चाई
- शिक्षक भर्ती में जमकर हुआ खेल : फर्जी अभिलेख से हथियाई नौकरी, शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन में खुलासा
एसएससी ने डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए 20 हजार 93 और पोस्टल असिस्टेंट, शार्टिग असिस्टेंट व लोअर डिवीजन क्लर्क पद की परीक्षा में 34382 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उसका रिजल्ट शुक्रवार देर शाम वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर सामान्य वर्ग के 2985, पिछड़ा वर्ग के 6680, अनुसूचित जाति के 1693 व अनुसूचित जनजाति के 791 व विकलांग आदि अन्य वर्ग समेत कुल 12991 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसी तरह से पोस्टल असिस्टेंट व अन्य पद पर सामान्य वर्ग के 4333, पिछड़ा वर्ग के 8436, अनुसूचित जाति के 2007, अनुसूचित जनजाति के 854 व विकलांग आदि अन्य वर्ग समेत कुल 16609 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। यह दोनों डाटा इंट्री स्किल व टाइपिंग टेस्ट के आधार पर जारी हुए हैं। इनमें 9786 ऐसे अभ्यर्थी हैं जो दोनों परीक्षाओं में सफल हुए हैं, अब उन्हें अभिलेख सत्यापन के दौरान यह तय करना होगा कि तैनाती किस पद पर मिले। सफल अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया सात जुलाई से शुरू होगी। इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का ही अंतिम चयन किया जाएगा।’
>>सात से होने वाले अभिलेख सत्यापन के बाद अंतिम रूप से होंगे चयनित
’>>रिजल्ट एसएससी की वेबसाइट पर कर दिया गया है अपलोड
- नौकरी के लिए नहीं छूटेगा किसी का घर, योगी सरकार ने खींचा विकास का खाका
- कई प्रश्नों के उत्तर : शिक्षा मित्र ,72825,अकेडमिक भर्ती सहित सभी मामले सुरक्षित , निर्णय के आने की प्रतीक्षा
- बिना भारांक भर्ती नहीं हो सकती हैं , जब तक निर्णय न आ जाए तब तक तो सब अधर में ही हैं चाहे वे 839 ही क्यों न हो : हिमांशु राणा
- TET: अध्यापक की पात्रता, शिक्षक की गुणवत्ता से अगर समझौता हुआ तो आने वाले वर्षों में देश और समाज को चुकानी होगी कीमत
- कुछ पॉइंट है जो क्लियर कर दू, आर्डर में ये हो सकता है : Amit Srivastava
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments