Breaking Posts

Top Post Ad

मुक्त विवि में अब पढ़ाई के साथ करें कमाई भी

इलाहाबाद : इस बेरोजगारी के दौर में यदि आपको पढ़ाई के साथ कमाई का भी रास्ता मिले तो इसे सोने पे सुहागा ही कहेंगे। यह रास्ता दिया है उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने।
यहां छात्र अब पढ़ाई के साथ कमाई भी कर सकेंगे। विश्वविद्यालय ने अर्न व्हाइल-लर्न योजना के अंतर्गत गरीब मेधावी छात्रों को शिक्षा एवं रोजगार मुहैया करायेगा। विश्वविद्यालय ने युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत गरीब एवं मेधावी छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। अर्न व्हाइल-लर्न योजना के माध्यम से छात्रों में कौशल का विकास किया जाएगा तथा उन्हें कार्य प्रबंधन में कुशल बनाने के तरीके बताए जाएंगे। प्रो. दुबे ने बताया कि इससे छात्रों की आत्मनिर्भरता तो बढ़ेगी ही वहीं पढ़ाई के साथ-साथ आमदनी भी बढ़ेगी।1इस योजना से जहां छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा वहीं काम करने में उनकी ङिाझक दूर होगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में कार्यरत लोग इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए गरीब छात्रों की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद के लिए सहयोग कर सकते हैं।1कश्मीर पर राष्ट्रीय सेमिनार आज : मुक्त विवि में सात अक्टूबर को जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र के मुख्य शाखा एवं विश्वविद्यालय में नवस्थापित उसके केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन किया गया। संयोजक समाज विज्ञान विद्याशाखा के प्रभारी प्रो. सुधांशु त्रिपाठी ने बताया कि ‘जम्मू-कश्मीर वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक संवाद एवं भविष्य की संभावनाएं’ विषय पर आयोजित सेमिनार में देशभर से विद्वानों को आमंत्रित किया गया है।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/2016/05/72825-todays-headlines_11.html
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook