आदेश न मानने पर दो शिक्षिकाएं निलंबित, समायोजन के बाद स्थगन आदेश की भ्रामक स्थिति में हुआ निलंबन

शिवली: मैथा ब्लाक के शिक्षकों के समायोजन के बाद स्थगन आदेश की भ्रामक स्थिति में पूर्व के विद्यालय में चार्ज लेने वाली दो शिक्षिकाओं को आदेश का पालन न करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने समायोजन नीति के तहत प्राथमिक विद्यालय बैरी दरियाव में तैनात अध्यापिका श्वेता पांडेय को सुजानपुर प्राथमिक विद्यालय में समायोजन किया। साथ ही प्राथमिक विद्यालय शुकलनपुरवा में तैनात शिक्षिका पूनम कटियार को भी प्राथमिक विद्यालय रामपुर समायोजित किया था। जिसमें दोनो शिक्षिकाओं ने समायोजन के बाद तैनाती वाले विद्यालयों में पदभार भी ग्रहण किया। किन्तु बिना समायोजन निरस्तीकरण के आदेश के मूल विद्यालयों में फिर से चार्ज ग्रहण कर लिया जिससे अधिकारियों के आदेश की अवहेलना व न्यायालय के आदेश का उलंघन व शिक्षक नियमावली के विपरीत आचरण करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षाधिकारी पवन कुमार तिवारी ने बताया कि एबीएसए मैथा रिपोर्ट के मुताबिक अभी दो शिक्षिकाओं को निलंबित किया है, अभी भी ब्लाक में आठ और शिक्षकों की समायोजन निति के विपरीत मूल विद्यालयों में काम करने की जानकारी मिली है। एबीएसए मैथा से रिपोर्ट तलब की है तीन दिन के अंदर शेष बचे शिक्षकों को भी निलंबित किया जायेगा। वहीं बेसिक शिक्षाधिकारी की इस शख्त कार्यवाही से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news