Breaking Posts

Top Post Ad

UPTET : 72 प्रतिशत बढ़ी टीईटी परीक्षार्थियों की संख्या

सुल्तानपुर। सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद टीईटी परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। वर्ष 2016 में उच्च प्राथमिक स्तर पर जहां 6,433 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया था, वहीं इस बार यह संख्या बढ़कर 11,063 पहुंच गई है।
यही नहीं प्राथमिक स्तर पर भी पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने से अधिक परीक्षार्थी बढ़ गए हैं। पिछली साल प्राथमिक स्तर पर 3,768 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया था। इस बार यह संख्या बढ़कर 8,301 हो गई है। गत वर्ष टीईटी परीक्षा के लिए नौ केंद्र बनाए गए थे। परीक्षार्थियों की बढ़ी संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति ने 19 केंद्र निर्धारित किए हैं। जो विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, उनमें केएनआईपीएसएस, राणा प्रताप पीजी कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, सलीम हायर सेकेंडरी स्कूल, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज उतुरी, कमलाकर इंटर कॉलेज लोहरामऊ, सर्वोदय इंटर कॉलेज लंभुआ, रामकली बालिका इंटर कॉलेज, श्री हनुमत इंटर कॉलेज धम्मौर, जीजीआईसी भदैंया, जनता इंटर कॉलेज कूरेभार, श्रीचंद्र राष्ट्रीय इंटर कॉलेज गोसाईगंज, रामरती इंटर कॉलेज द्वारिकागंज, नेशनल इंटर कॉलेज कादीपुर, जीजीआईसी कादीपुर, मर्यादी देवी इंटर कॉलेज बरौंसा और दामोदर इंटर कॉलेज पांडेयपुर लंभुआ शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों से सहमति पत्र लेकर सूचना शासन एवं परीक्षा नियामक प्राधिकारी को भेज दी गई है।
बॉक्स
अंतिम वर्ष का मूल अंकपत्र भी लाना होगा साथ
टीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा प्रशिक्षण प्रमाणपत्र के अंतिम वर्ष के अंकपत्र की मूल प्रति साथ लाना होगा। टीईटी परीक्षा में साल्वर गैंग के शामिल होने की आशंका के चलते यह निर्णय लिया गया है। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किए जाएंगे।
बॉक्स
कोषागार में संगीनों के साये में रहेंगे प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट
15 अक्तूबर को आयोजित होने वाली टीईटी परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट 14 अक्तूबर की शाम तक कोषागार में सुरक्षा के बीच रखी जाएगी। जिलाधिकारी हरेंद्रवीर सिंह ने प्रश्नपत्रों एवं ओएमआर शीट के सुरक्षित रखरखाव का जिम्मा एसडीएम सदर प्रमोद पांडेय तथा जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह को सौंपा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook