भुगतान की मांग को लेकर शिक्षामित्रों ने सौंपा ज्ञापन

महराजगंज: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र, समायोजित शिक्षक संघ के जिला संरक्षक सनंदन पांडेय के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने बकाया देयक भुगतान की मांग को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिला संरक्षक ने कहा कि समायोजित शिक्षकों के सत्र 2016-17 का बोनस दिया जाए। जनवरी 2017 से जुलाई 2017 तक दो प्रतिशत डीएम, 26 जुलाई 2017 से 31 जुलाई से 31 जुलाई 2017 छह दिन वेतन, सातवें वेतन का एरियर वर्ष 2016 12 माह का, शिक्षामित्र मानदेय जो अगस्त 2017 से बकाया है, का भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि अपर परियोजना निदेशक के आदेश के बाद भी भुगतान प्रक्रिया में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा शिथिलता बरती जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शीघ्र भुगतान कराया जाए, अगर इसमें किसी प्रकार का भेदभाव कार्यालय द्वारा किया जाता है तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल यादव, जिला महामंत्री शैलेंद्र नायक, जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines