Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आज एक और पोस्ट वाइरल हो रही है कि 14 को होने वाली रिव्यू की सुनवाई जनवरी में होगी।आइये उसकी वजह जानते

साथियों नमस्कार,
आज एक और पोस्ट वाइरल हो रही है कि 14 को होने वाली रिव्यू की सुनवाई जनवरी में होगी।आइये उसकी वजह जानते हैं।

दरअसल उस रिव्यू की सुनवाई चेम्बर में ही होने वाली थी।लेकिन शिक्षामित्रों के वकील के द्वारा ओपिन कोर्ट में सुनवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया।वह प्रार्थना पत्र स्वीकार हो गया है। अब रिव्यू की सुनवाई चेम्बर में न होकर ओपिन कोर्ट में ही होगी।
और अब 14 को सुनवाई होगी या नही यह कल शाम अर्थात 13 दिसम्बर को पता चलेगा।14 को भी हो सकती है और जनवरी में भी हो सकती है लेकिन यह पता कल शाम को चलेगा।
वैसे अब लगता है कि रिब्यू  में काफी दम आ गयी है।एक अन्य याचिका के अनुसार पूरा केस एक और नई करवट लेने वाला है इसकी पूरी सूचना बाद में 14 दिसम्बर को विस्तार से पता चलेगा।कुल मिलाकर जो जानकारी मिली है उससे लगता है कि शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित होगा।
बस इसी आशा में---
आपका--

-----------------------------------
नोट---सारी जानकारी गाजी जी की फोन पर हुई वार्तानुसार।


साथियों रिब्यू की डेट  टल गई है। एसी भ्रामक सूचना प्रचारित की जा रही है, जब से रिब्यू पिटीशन का नम्बर  मिला है, तभी से, इसके खिलाफ भ्रामक सूचना शिक्षा मित्र विरोधियों द्वारा फैलायी जा रही है, जैसे पिटी शन नम्बर नहीं मिला फिर वह सत्य हुआ। फिर गलत फैलाया गया कि डेट नहीं मिली है, वह भी सबके सामने सच आया ।  कि 14 दिसम्बर को है। फिर आया कि यह रिट डिस्पोज हो गया है।  टेक्निकल एजू।केशन का है। डायरी नम्बर गलत है, फिर सच हुआ कि डिस्पोज नही है। फिर जब 14 दिसम्बर को 905 नम्बर पर लिस्ट हुआ , फिर अफवाह फैलाया गया कि चैम्बर में 14 को सुनवाई होगी फिर संघ ने कहा कि चैम्बर में नहीं ओपेन कोर्ट में होगा। इसपर बहस बाजी हुई।        साथियों आप को अवगत कराना  है कि संघ ने ओपेन कोर्ट में सुनवाई हेतु अप्लीकेशन दिया है। और आपको आश्वस्त किया जाता है कि  आपके मान सम्मान को बचाते हुए पुनः अध्यापक पद पर बहाल  कराने के लिए जो भी संभव होगा वह संघ व्दारा करते हुए आपकी बहाली कराने का काम किया जाएगा । अफवाहों से बचे ओपेन कोर्ट में सुनवाई हेतु संघ प्रयासरत  है। आपका गाजीइमाम आला, शिवकुमार शुक्ला, पुनीत चौधरी, रमेश मिश्रा, एवं समस्त प्रान्तीय कार्यकारिणी  उत्तरप्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts