Breaking Posts

Top Post Ad

सीबीएसई ने जारी की यूजीसी नेट परीक्षा की ओएमआर शीट व उत्तर कुंजी (आंसर की)

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गत वर्ष पांच नवंबर को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) की ओएमआर शीट व उत्तर कुंजी (आंसर की) जारी कर दी है। इन्हें 12 से 18 दिसंबर तक सीबीएसई की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। अगर अभ्यर्थी उत्तर कुंजी में दिए गए जवाबों व ओएमआर शीट में दिए जवाबों में भिन्नता पाते हैं तो 18 दिसंबर की मध्यरात्रि तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रति प्रश्न एक हजार रुपये शुल्क लगेगा। अगर अभ्यर्थियों की आपत्ति वाजिब पाई जाती है तो सीबीएसई उसमें सुधार करने के साथ ही शुल्क भी वापस करेगा, लेकिन आपत्तियां गलत होने पर शुल्क वापस नहीं होगा। अभ्यर्थियों को जवाबों को चुनौती देते वक्त अपने ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना होगा, क्योंकि शुल्क वापसी की स्थिति में भुगतान करने वाले क्रेडिट या डेबिट कार्ड वाले खाते में ही राशि भेजी जाएगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook