बेसिक शिक्षा से संबद्ध शिक्षामित्रों का मानदेय कई माह से न मिलने पर नाराजगी

आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की सोमवार को हरिहरनाथ मंदिर पर बैठक हुई। इसमें बेसिक शिक्षा से संबद्ध शिक्षामित्रों का मानदेय कई माह से न मिलने पर नाराजगी जताई गई।
जिला महामंत्री विनोद कुमार यादव ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही से मानदेय न मिलने से शिक्षामित्रों के सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं दूसरी ओर डीघ के शिक्षामित्रों ने भी मानदेय देने में हीलाहवाली का आरोप लगाया। कहा कि बार-बार विभाग का चक्कर लगाने पर विभाग बजट न होने का रोना रोकर उनको वापस कर रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद के करीब 80 शिक्षामित्र मानदेय न मिलने से परेशान हैं। मिंटू सिंह, सविता बिंद, राजेंद्र, रेनू सिंह, संदीप सिंह, आशा दुबे, जुगनू सिंह ने विभाग से अविलंब मानदेय दिलाने की मांग की।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines