रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के तत्वावधान में सोमवार को स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक पद पर 3080 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अॉनलाइन आवेदन जमा होना शुरू हो गया.आवेदन देने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2018 की मध्य रात्रि तक है. परीक्षा शुल्क का भुगतान 16 जनवरी तक तथा फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए 20 जनवरी तक लिंक खुला रहेगा.
1540 पदों पर सीधी भर्ती व 1540 पदों पर सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के अर्हता प्राप्त तीन वर्षों के शैक्षणिक अनुभव रखनेवाले शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. सभी पदों के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा स्नातक स्तरीय होगी. फरवरी के प्रथम पखवाड़े में परीक्षा होने की संभावना है. परीक्षा शुल्क 600 रुपये है.
1540 पदों पर सीधी भर्ती व 1540 पदों पर सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के अर्हता प्राप्त तीन वर्षों के शैक्षणिक अनुभव रखनेवाले शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. सभी पदों के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा स्नातक स्तरीय होगी. फरवरी के प्रथम पखवाड़े में परीक्षा होने की संभावना है. परीक्षा शुल्क 600 रुपये है.
इन विषयों में होगी नियुक्ति
प्रत्येक विषय में 280-280 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. इनमें आधे पद को सीधी भर्ती से भरा जायेगा. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित इतिहास, भाैतिकी शास्त्र, रसायन शास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र, भूगोल, गणित, जीव विज्ञान, वाणिज्य विषय के शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments