नोटिस के बाद अब फर्जी शिक्षकों के वेतन पर ब्रेक

संवाद सहयोगी, हाथरस डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से सत्र 2004-05 में फर्जी बीएड की डिग्री के जरिए नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसा जा रहा है। बीएसए ने अब 71 फर्जी व 12 संदिग्ध शिक्षकों के वेतन रोकने के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी को पत्र लिखा है।


एसआइटी ने बेसिक शिक्षा विभाग को फर्जी शिक्षकों का डाटा पिछले महीने उपलब्ध कराया था। बीएसए रेखा सुमन ने कमेटी गठित करके डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से सत्र 2004-05 में बीएड करके नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों के प्रमाण पत्र ब्लाक संसाधन केंद्रों से कार्यालय में मंगवाए। जांच कमेटी ने बारीकी से प्रमाण पत्रों का अवलोकन किया और फर्जी शिक्षक चिह्नित किए। पहले 60 शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी निकले थे, बाद में संदिग्ध शिक्षकों के प्रमाण पत्रों को भी जांचा गया, जिसमें से अब 11 शिक्षक और फर्जी वाली सूची में बढ़ गए हैं। बताते चलें कि कोर्ट में रिट दायर हो जाने के कारण फर्जी शिक्षकों के वेतन पर रोक नहीं लग पा रही थी, लेकिन अब उच्च अधिकारियों से बातचीत करने के बाद बीएसए ने फर्जी शिक्षकों का वेतन रोकने के लिए पत्र जारी कर दिया। बीएसए ने बताया कि फर्जी शिक्षकों का वेतन रोककर अन्य शिक्षकों का वेतन निकालने के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी को पत्र लिख दिया गया है। जल्द ही उच्च अधिकारियों ने निर्देश मिलने के बाद फर्जी शिक्षकों पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments