68500 शिक्षक भर्ती के लिए तेज किया प्रदर्शन: लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अंक तय किए जाने के पर किया विरोध

इलाहाबाद : सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अंक तय किए जाने के विरोध में युवाओं ने बुधवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि जब चयन मेरिट से होना है तो उत्तीर्ण या फिर अनुत्तीर्ण का कोई मतलब नहीं है। सिर्फ प्रमाणपत्र की वैधता तय होनी चाहिए। इस संबंध में उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा है। उधर, बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय के सामने अभ्यर्थी 12460 शिक्षक भर्ती शुरू कराने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर अब भी डटे हैं। उनका कहना है कि आदेश जारी हुए बगैर वह यहां से जाने वाले नहीं है। सरकार जल्द आदेश जारी करे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines