स्थानांतरण का मामला फिर गरमाया

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : आठ वर्ष पूर्व फीरोजाबाद जिले में हुए स्थानांतरण का जिन्न बाहर निकल आया है। उक्त मामले में हाईकोर्ट में दाखिल जनहित याचिका से शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई है।
2009 में हुए स्थानांतरण के सापेक्ष न्यायालय ने उस वक्त कई स्कूलों की छात्र संख्या तलब की है, जिससे यह देखा जा सका है आखिर शिक्षकों का स्थानांतरण तत्कालीन अधिकारियों ने किस आधार पर किया था। आदेश आने के बाद विभाग में खलबली मची हुई है। बीएसए डॉ.सच्चिदानंद यादव ने सात ब्लॉक के शिक्षाधिकारियों को पत्र भेज कर शुक्रवार की शाम तक सूचनाएं तलब की हैं।
शिकोहाबाद निवासी समाजसेवी विनोद यादव ने 2009 में तत्कालीन बीएसए नरेश कुमार वर्मा के खिलाफ जनहित याचिका दायर की थी। इसमें कई आरोप लगाए थे। फरवरी 2009 में नियुक्त 15 शिक्षकों को नियुक्ति के दस माह बाद ही अगड़े ब्लॉकों में स्थानांतरित करने का आरोप लगाते हुए कहा था शासन द्वारा पिछड़े ब्लॉक में नियुक्ति का प्रावधान है, लेकिन बीएसए ने इन्हें नियम विरुद्ध ढंग से लाभ दिया। वहीं फरवरी 2009 में पदोन्नति के बाद शिक्षकों को दस माह बाद ही दिसंबर में टूंडला एवं अन्य ब्लॉक में स्थानांतरित कर दिया गया। इस पर न्यायालय ने पूछा है आखिर उस वक्त इन स्कूलों में छात्र संख्या एवं शिक्षक संख्या कितनी थी। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को आदेश देते हुए कहा है कि वह शुक्रवार को इन स्कूलों को एनपीआरसी को भेजें व खुद जाएं तथा इन स्कूलों के पुराने रिकॉर्ड चेक कर जानकारी दें।
-यह मांगा गया है डाटा--
* जिन स्कूलों में शिक्षक तैनात एवं नियुक्त हुए थे। उन स्कूलों में फरवरी 2009 में छात्र संख्या एवं शिक्षकों की संख्या का ब्यौरा।
* जिन स्कूलों में इन्हें बाद में स्थानांतरित किया गया। उन स्कूलों में दिसंबर 2009 में छात्र संख्या एवं शिक्षकों की संख्या।
-इन ब्लॉक में होगी जांच--
एका, मदनपुर, खैरगढ़, टूंडला, जसराना, नारखी, फीरोजाबाद।
-इन शिक्षकों का प्रमोशन है जांच के घेरे में
* फरवरी 2009 में नियुक्त शिक्षक : शिवकुमारी, मुकेश कुमार, गौरव कुमार, शालिनी यादव, नीलम, शशिकला, अनुराधा, चंद्रकिशोर, अनुप्रिया जैन, पवन कुमार शर्मा, राजीव कुमार, आदेश कुमार, शेर ¨सह, अचिता, अयाज खान।
* फरवरी 2009 में पदोन्नत प्रधानाध्यापक :

महावीर ¨सह, रामकिशन शर्मा, लाल ¨सह, विजेंद्र पाल ¨सह, तेज ¨सह, भूरी ¨सह यादव, श्रीनिवास यादव, महेंद्र पाल ¨सह, गो¨वद ¨सह सिसौदिया, उमाशंकर मिश्र, रामनगीना ¨सह, छोटेलाल, ऊदल ¨सह, मंजू शर्मा, पूरन ¨सह, चंद्रकांता, सोबरन ¨सह, देवेंद्र कुमार, अर्पणा, मुकेश कुमार यादव।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments