सरकारी शिक्षक घर पर बैठे ही ले रहे है वेतन

सोनभद्र (ब्यूरो)- दुद्धि ब्लाक के आदर्श ग्राम नगवा में ही सरकार के आदेशो की पुर्व माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक के द्वारा उड़ाई जा रही है धज्जिया जहा पुर्व माध्यमिक विद्यालय में 2 अनुदेशक सहित 3 नियुक्त किये
गए है लेकिन गुरुवार को 10 बजे जब पुर्व माध्यमिक विद्यालय आदर्श ग्राम नगवा का जायजा लिया गया तो पता चला कि दो अनुदेशक अनुपस्थित है पूछने पर बच्चों ने एवं आसपास के अभिभावकों ने बताया कि गुरुजी नियमित तौर पर नही रहते हैं। विद्यालय आते भी है तो टाइम पर नहीं उनके पास तो कक्षा में जाने का समय ही नही बचता है ।
अध्यापकों की मनमानी से पढ़ाई बाधित
सरकार द्वारा भले ही बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने की दावे की जा रही हो लेकिन सरकार द्वारा नियुक्त शिक्षक ही योजना को ठेंगा दिखाते हुए नजर आ रहे है, जिससे सरकारी स्कूल में पढ़ने वालों बच्चो का भविष्य अँधेरे में जाती हुई दिख रही हैं। ।सरकार हर साल शिक्षा पर करोड़ो रूपये का बजट बनाती हैं और हर साल अध्यापको पर करोड़ो रूपये खर्च करती हैं लेकिन जब अध्यापक ही अपनी जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं तो सरकार की मंशा कैसे सफल होगी ।यह कह पाना काफी मुश्किल है, जब खण्ड शिक्षा अधिकारी दुद्धि से सेल फोन पर बात किया गया तो उन्होंने बताया की आज कोई छुटी पर नहीं है और प्रधानाध्यापक को दोनों शिक्षक को अनुपस्थिति करने का आदेश दिया।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines