Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आश्वासन के बाद शिक्षकों ने समाप्त की भूख हड़ताल

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : उत्तर प्रदेशीय प्रांतीय शिक्षक संघ की मांगों पर विचार करने व नगर शिक्षा अधिकारी को कार्यालय से संबद्ध करने व 58 शिक्षकों के काटे हुए वेतन दोबारा जारी करने सहित अन्य मांगों पर विचार करने की सहमति पर धरना समाप्त कर दिया गया।

नगर क्षेत्र के प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बुधवार से भूख हड़ताल एवं धरना-प्रदर्शन शुरू किया था। संगठन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि सुबह साढ़े 11 बजे एडीएम (वित्त एवं राजस्व) राजेश कुमार धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि जिन 58 शिक्षकों का वेतन काटा गया है, उनकी भरपाई कराई जाएगी। शिक्षकों के आरोप के बाद नगर शिक्षा अधिकारी इंदिरा चौहान को कार्यालय अटैच कर दिया गया। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की शिकायतों को पंजीकृत करने को रजिस्टर मेंटेन किया जाएगा। किसी भी समस्या का अगर तीन दिन के भीतर समाधान नहीं हुआ तो वह डीएम से शिकायत कर सकते हैं।
सेल्फी की योजना पर होगा विचार

एडीएम (वित्त एवं राजस्व) राजेश कुमार ने सेल्फी द्वारा उपस्थिति के बारे में कहा कि जिला प्रशासन इस पर विचार करेगा। इसके लिए जल्द ही डीएम के साथ शिक्षकों की बैठक कराई जाएगी और उनके विचारों को भी गंभीरता से लिया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts