बीटीसी का प्रशिक्षण पूरा फाइनल रिजल्ट अभी भी अपूर्ण, सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में आवेदकों की संख्या कम होने के पूरे आसार

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद की सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में आवेदकों की संख्या कम होने के पूरे आसार हैं। इसकी वजह बीटीसी का द्विवार्षिक प्रशिक्षण कोर्स जिन अभ्यर्थियों का पूरा हो गया, उनका रिजल्ट अपूर्ण है।
अभ्यर्थी जन सुनवाई आदि में शिकायत भी कर रहे हैं, लेकिन उसका कोई असर नहीं है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में लगातार इस तरह की बड़ी संख्या में शिकायतें आ रही हैं।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने बीटीसी 2013 के चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम सितंबर माह में जारी किया है। उसमें तमाम अभ्यर्थियों का द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट अपूर्ण है। इससे उन्हें अंक पत्र तो मिला, प्रमाणपत्र नहीं मिला है। द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट 27 जून 2016 को जारी हुआ था। इसमें आंतरिक अंक दर्ज नहीं हैं। अपूर्ण परिणाम एक साल बाद भी पूरा न हो पाने पर अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत परीक्षा नियामक कार्यालय पर की तो पता चला कि डायट ने आंतरिक अंक ही नहीं भेजा है। यही नहीं संबंधित कालेजों ने इस ओर सक्रियता नहीं दिखाई, बल्कि यह तर्क दिया जाता रहा कि अंतिम परिणाम में सब ठीक हो जाएगा।

डायट ने 15 नवंबर को परीक्षा नियामक कार्यालय को पत्र भेजा, लेकिन अब तक वे पहुंचे नहीं। अभ्यर्थी परेशान हैं क्योंकि सहायक अध्यापक की 68500 भर्ती का विज्ञापन कभी भी जारी हो सकता है। परीक्षा नियामक कार्यालय की ओर से कहा गया है कि ऐसा करने वाले डायट प्राचार्यो से जवाब मांगा जाएगा और यदि मामले को जानबूझकर लटकाया गया है तो उन पर कार्रवाई के लिए शासन को लिखा जाएगा।’>>2013 बैच के तमाम अभ्यर्थी जन सुनवाई में कर चुके हैं शिकायत 1’>>एक वर्ष से द्वितीय सेमेस्टर का आंतरिक परीक्षा परिणाम अपूर्ण

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines