विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों ने मांगा 10 हजार मानदेय: गांधी प्रतिमा स्थल पर जुटे प्रदर्शनकारियों ने दिया एक दिवसीय धरना

लखनऊ : प्रतिमाह दस हजार मानदेय सहित अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों ने शनिवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर
प्रदर्शनकारियों ने जल्द मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

मध्यान्ह भोजन रसोइया मजदूर संघ उप्र के आह्वान पर एक दिवसीय धरना देने के लिए रसोइया हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर जुटे थे। प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भोलेनाथ गौड़ ने किया। उन्होंने कहा कि रसोइयों से 11 माह कार्य लिया जाता है, लेकिन उनको मानदेय दस महीने का मिलता है। इसलिए हमारी सरकार से मांग है कि रसोइयों को मई माह का मानदेय मिलाकर पूरे 11 महीने का दिया जाए।
उन्होंने रसोइयों को प्रतिमाह एक हजार की जगह दस हजार रुपये मानदेय सीधे उनके बैंक खाते में भेजने की मांग की। प्रदर्शन में रिंकू गौड़, मदन सेन, कैलाश कश्यप, फूलमती व शिव देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines