शिक्षामित्रों को मिलकर रहेगा खोया सम्मान

अमरोहा : आदर्श समायोजित शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की अंबेडकर पार्क में हुई बैठक में वक्ताओं ने सब्र रखने की सीख देते हुए कहा खोया सम्मान अवश्य मिलेगा। न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है।

अध्यक्षता करते हुए प्रांतीय मंत्री नाजिम हुसैन ने कहा शिक्षामित्र अपने मान-सम्मान से कभी पीछे नहीं हटेगा। कुछ उच्चाधिकारी सरकार को गुमराह कर रहे हैं, उन्हें तुरंत हटाया जाए। उनके इस कार्य से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। शिक्षामित्रों को न्यायपालिका पर विश्वास है। जिला अध्यक्ष फारूख अहमद मंसूरी ने कहा कि 15 जनवरी को हाईकोर्ट में तारीख लगी है। उसी के आधार पर हमें हमारा सम्मान वापस मिलेगा। सरकार या जजों पर टीका टिप्पणी न करें। सरकार हमारा मान सम्मान वापस दिलाएगी।
डॉ. सुमित चौधरी ने कहा कि शिक्षामित्रों का अगस्त से दिसंबर तक का मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है, वह भुखमरी के कगार पर हैं। मानदेय न मिलने से शिक्षामित्रों के सामने दुश्वारियां आ रही हैं। वह अपने बच्चों की न तो फीस दे पा रहे हैं और न ही पालन पोषण। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन शासन से मांग करता है कि शिक्षामित्रों का मानदेय जल्द से जल्द दिलाया जाए अगर मानदेय नहीं मिलता है तो डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

सत्तार हुसैन ने सरकार से मांग की कि सरकार को जब तक कोई भी भर्ती नहीं निकालनी चाहिए, जब तक शिक्षामित्रों का मान-सम्मान वापस नहीं मिलता। सरकार जो हमारी परीक्षा करा रही है यह भी गलत करा रही है। संचालन बृजपाल ¨सह ने किया। इस मौके पर नीतू यादव, चित्रा, बबीता, रेखा, विमला, सलमा, इमराना, कविता, राशि, सचिन यादव, सुमित चौधरी, नमित त्यागी, अमरजीत, सोमवीर ¨सह, नृपेंद्र, शहादत, हरपाल ¨सह, भोपाल ¨सह, यूनुस खान, धर्मेंद्र ¨सह, गयासुद्दीन, मंगल ¨सह, शहादत, उस्मान अली, हरिओम, अवनीश, अनीस अली, धर्मेंद्र चौधरी, जुल्फिकार अली, अवनीश, ब्रजपाल ¨सह, मनफूल ¨सह आदि आदि उपस्थित रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines