मानदेय भुगतान को शिक्षामित्रों ने किया प्रदर्शन

कौशांबी : शिक्षामित्रों का समायोजन 25 जुलाई को निरस्त हो गया था। उसके बाद से अब तक उन्हें किसी भी प्रकार से भुगतान नहीं किया गया। इससे परेशान शिक्षामित्रों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर भुगतान दिए जाने की मांग की।


उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष रत्नाकर ¨सह ने कहा कि एक अगस्त को समायोजित अध्यापकों को शिक्षामित्र के पद पर भेज दिया गया। इसके साथ ही उनको दस हजार रुपये प्रति माह का मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। जिसके कारण शिक्षामित्र परेशान है। समायोजन समाप्त होने के बाद भी शिक्षामित्र अब तक समायोजित विद्यालय में ही तैनात है। इसके लिए उनको घर से 40-50 किमी का सफर तय करना पड़ता है। इतनी दूरी प्रतिदिन तय करने के कारण शिक्षामित्रों की आर्थिक स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है। जिला महामंत्री विद्याचरण शुक्ल प्रदेश के कई जिलों में शिक्षामित्र मानसिक समस्या के कारण मौत को गले लगा चुके है। इसके बाद शिक्षामित्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय व बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर मानदेय व अवशेष वेतन दिए जाने की मांग की। उदय ¨सह, बिहारीलाल, विजय बहादुर, नथनालाल, इरशाद अहमद, भोलानाथ कुशवाहा, आशाकांत शुक्ला, सुरेश कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षा मित्र मौजूद रहे।
sponsored links: