दुबहर/बलिया (ब्यूरो)- जनपद के प्राथमिक विद्यालयों
में कार्य करें शिक्षामित्रों को पिछले जनवरी माह का वेतन का भुगतान आज तक
नहीं हो पाया है ।
इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश
समायोजित शिक्षक/ शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अखिलेश
सिंह प्रवक्ता ने कहा कि जनपद के शिक्षा मित्रों को जनवरी और फरवरी का वेतन
निश्चित रूप से होली के पहले ही मिलना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि इसके लिए वुधवार को जल्द ही संगठन के लोग बेसिक शिक्षा
अधिकारी से मुलाकात कर मानदेय के भुगतान करने की प्रक्रिया को पूर्ण करने
मांग करेंगे । साथ ही शिक्षामित्रों के विभिन्न समस्यायों पर भी चर्चा होगी
। इस मौके पर मंत्री श्याम कुमार पूर्व मंत्री जितेंद्र राय अजित गिरि
ज्ञान प्रकाश मिश्रा आदि लोग रहे ।
sponsored links:
0 Comments