नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को दसवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। अखिल भारतीय रैंकिंग में चार छात्र 499 अंक (500 में से) प्राप्त कर संयुक्त टॉपर बने हैं। टॉपरों में तीन बेटियां हैं। इस साल 86.70 फीसद छात्र पास हुए। यह पिछले साल की तुलना में 4.25 फीसद कम है।
पास होने वाली छात्रओं का फीसद 88.67 रहा तो छात्रों का 85.32।
इस साल 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी। संस्थानों की रैंकिंग में 97.31 फीसद पास परसेंट के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय प्रथम व 95.96 फीसद के साथ केंद्रीय विद्यालय संगठन दूसरे स्थान पर रहा। सीबीएसई ने इस वर्ष आठ साल बाद 10वीं के प्रत्येक छात्र के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी। इससे पहले स्कूल आधारित या बोर्ड आधारित परीक्षा का विकल्प था। साथ ही इस वर्ष 10वीं के छात्रों को सीजीपीए न देते हुए अंक व ग्रेडिंग दी गई है।
0 Comments