Breaking Posts

Top Post Ad

रसोइयों ने वेतन बढ़ाने की उठाई मांग, मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पेश किया अपना मांग पत्र

लखनऊ : रसोइयों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में अपना मांग पत्र पेश किया। मध्याह्न भोजन रसोइया मजदूर संघ उत्तर प्रदेश की ओर से मांगी की गई कि रसोइयों का मासिक वेतन दस
हजार रुपये किया जाए और पाल्य व्यवस्था समाप्त की जाए। जनता दरबार के बाद प्रतिनिधिमंडल ने हजरतगंज स्थित पटेल प्रतिमा पर सभा की। इसमें रसोइया जन कल्याण समिति लखीमपुर के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश कश्यप ने बताया कि प्रदेश में लगभग चार लाख रसोइया हैं। उन्हें वर्तमान में केवल हजार रुपये मानदेय मिल रहा है। वह भी अकसर समय से नहीं मिलता है। सभा में भोलानाथ, राम अनुज, गीता देवी, रुकमणि, मोहिनी सहित अन्य रसोइया मौजूद रहे.

No comments:

Post a Comment

Facebook