अभ्यर्थियों को नहीं थी मार्च की अनुमति : एडीएम अपर जिलाधिकारी
जितेंद्र मोहन सिंह का कहना है कि अभ्यर्थियों ने प्रशासन को किसी तरह की
सूचना नहीं दी थी। बिना अनुमति के ही विधानभवन घेरने निकले। जिन लोगों ने
भी हिंसा की है उनको चिह्न्ति कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एएसपी सर्वेश
कुमार मिश्र का कहना है कि अभ्यर्थियों ने रोकने पर पथराव किया। जिससे करीब
आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
0 Comments