मऊ : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को अपनी आवाज के जादू से और भी
मर्मस्पर्शी बनाकर राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियां बनीं अमिला प्राथमिक
स्कूल की दो छात्रओं यास्मीन बानो और गुलिस्तां परवीन को सोमवार को बेसिक
शिक्षा विभाग ने अपनी पलकों पर बिठा लिया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी
त्रिपाठी ने न सिर्फ दोनों छात्रओं, उनके अभिभावकों व अध्यापकों को
सम्मानित किया, बल्कि बेसिक शिक्षा विभाग के हर बड़े आयोजन का आगाज
उन्होंने इन दोनों बेटियों की आवाज से कराने की घोषणा की। सम्मान समारोह से
पहले बेसिक शिक्षा कार्यालय में जुटे शिक्षा से जुड़े अधिकारियों ने
पांचवीं में पढ़ने वालीं यास्मीन बानो और गुलिस्तां के स्वरों में ‘काहे
गरभे में मारल जाता जनवा हो, बोला काहे’ गीत सुना। गीत को सुनकर राष्ट्रीय
पुरस्कार प्राप्त बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत सभी अधिकारी भावुक हो उठे।
समारोह में दोनों छात्रओं के साथ ही यास्मीन के नाना अब्दुल कादिर व
गुलिस्तां की अम्मी जाकिया खातून का भी सम्मान किया गया।
0 Comments