सहायक शिक्षक की परीक्षा में सवाल पीसीएस पैटर्न पर, जनरल नॉलेज के सवाल पीसीएस स्तर के

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा शहर के कई परीक्षा केंद्रों पर सहायक अध्यापक भर्ती (एलटी ग्रेड) परीक्षा का आयोजन किया गया। शिक्षक बनने की चाह लिए परीक्षार्थियों से पीसीएस के पैटर्न पर सवाल पूछे गए।
जिन अभ्यर्थियों ने अच्छी तैयारी की थी उनके लिए भी पेपर कठिन साबित हुआ। सामान्य अध्ययन के पेपर में जनसंख्या नगरीकरण, कृषि, विज्ञान, गणित, इतिहास, भारतीय संविधान, भूगोल और समसामयिकी से जुड़े सवाल पूछे गए। अमूमन इस तरह के सवाल पीसीएस की परीक्षा में पूछे जाते हैं। आयोग की दो घंटे की परीक्षा में जीएस और अभ्यर्थी के संबंधित सब्जेक्ट से जुड़े सवाल पूछे गए। परीक्षा में जीएस से संबंधित 30 सवाल और विषय से संबंधित 120 सवाल पूछे गए। परीक्षा का आयोजन दिन में 11:30 से 01:30 बजे के बीच किया गया। इसमें 10,876 पदों के लिए इलाहाबाद के 143 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या 65,798 थी।