कानपुर। नौबस्ता थानाक्षेत्र स्थित बकतौरी पुरवा के चौधरी आरकेडी इंटर कॉलजे में एसटीएफ ने छापा मार कर एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी पैसे लेकर दूसरी की परीक्षा दे रहा था।
एसटीएफ ने साल्वर को पुलिस को सौंप दिया है।
स्कूल प्रशासन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके साथ पुलिस पूछताछ कर रही है।
डिप्टी एसपी आरके चतुर्वेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में बलिया के सरिस्ता निवासी संजीव कुमार को दूसरे की जहग एग्जाम के आरोप में पकड़ा गया है।
पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।
बलिया का रहने वाला है आरोपीनौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदा नगर इलाके के आरकेडी इंटर कालेज में चेकिंग के दौरान पुलिस ने बलिया जिले के रहने वाले संजीव मिश्रा को गिरफ्तार किया है पकड़ा गया साल्वर संजीव अपने दोस्त पंकज के नाम से परीक्षा दे रहा थौ प्रवेश पत्र की जांच के दौरान जब फोटो का मिलान किया गया तब इस बात का खुलासा हुआ।
नौबस्ता पुलिस संजीव को पकड़कर अपने साथ थाने ले गयी और उससे पूछताछ कर रही है।
0 Comments