वहीं, महिला शिक्षामित्रों को अपनी ससुराल में पोस्टिंग का मौका मिलेगा। इसके लिए उन्हें पति के पते का साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा।
इस पर बीएसए ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। शिक्षामित्रों की बीआरसी पर काउंसलिंग आयोजित होगी। शिक्षामित्र अपने विकासखंड पर 30 व 31 जुलाई को पहुंचकर विकल्प भरेंगे। इस विकल्प के आधार पर उनको विद्यालय दिया जाएगा। विकल्प में मूल व वर्तमान विद्यालय ही होगा। इसके अलावा अन्य किसी भी विद्यालय में ट्रांसफर नहीं किया जाएगा। केवल महिला शिक्षामित्रों को छूट रहेगी कि वे अपनी ससुराल में पोस्टिंग पा सकती हैं। इसके लिए उन्हें पति के पते का निवास प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। इस आधार पर उनकी पोस्टिंग कर दी जाएगी।
बीएसए अजय कुमार ने बताया कि, 30 व 31 जुलाई को प्रत्येक बीआरसी पर काउंसलिंग होगी। शिक्षामित्र वहां पहुंचकर विकल्प भर सकते हैं। गैरहाजिर रहने पर उनके मूल विद्यालय वापसी पर विचार नहीं किया जाएगा।
शिक्षामित्रों को काउंसलिंग के समय वर्तमान विद्यालय का कार्यभार ग्रहण प्रमाणपत्र व मूल विद्यालय की पुष्टि के लिए आमंत्रण पत्र की छायाप्रति लानी होगी। ये स्वप्रमाणित हो। यही प्रमाणपत्र महिला शिक्षामित्रों को भी लाने होंगे। अगर वह ससुराल जाना चाहती हैं तो पते का प्रमाणपत्र हो।