Breaking Posts

Top Post Ad

UPPSC टीचर्स भारती परीक्षा 2018: सॉल्वर गैंग के 52 गुर्गे गिरफ्तार

यूपी लोक सेवा आयोग की रविवार को संपन्न हुई सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के दौरान एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ ने पूरे प्रदेश से सॉल्वर गैंग के 52 लोगों को गिरफ्तार किया. सबसे ज्यादा राजधानी लखनऊ से 34 सॉल्वर गिरफ्तार किए गए. इलाहाबाद से एक महिला समेत 12, कानपुर से 5 व अगर से एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया.


आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि भर्ती परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग के सक्रिय होने की सूचना मिली थी. इसमें दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले, पेपर आउट कराकर हल कराने वाले, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल कराने व आंसर शीट को दूसरे स्थान पर भरे जाने की सूचना मिली थी. एसटीएफ की अलग-अलग टीमों ने पेपर शुरू होने से पहले अलग-अलग जिलों में कार्रवाई कर सॉल्वर गैंग के गुर्गों को दबोच लिया.

एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि कुछ अभ्यर्थियों के फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं. इस पर नाम पता मुख्य अभ्यर्थी और फोटो सॉल्वर की लगाई गई थी. सॉल्वर गैंग ने परीक्षा पास कराने के लिए सॉल्वर उपलब्ध कराने या पेपर उपलब्ध कराने का रेट तय कर रखा था.

एसएसपी ने बताया कि गैंग कैंडिडेट से बिना नाम का चेक और उनके मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र जमा करा लेता था. परीक्षा में पास होने के बाद चेक में अंकित धनराशि कैश हो जाने पर मूल प्रमाणपत्र वापस करने की बात कही थी. चेक पर ढाई से तीन लाख रुपए लिखे हुए थे.

No comments:

Post a Comment

Facebook