Breaking Posts

Top Post Ad

एलटी शिक्षक भर्ती परीक्षा: सॉल्वर को हवाई जहाज से भेजा पटना से लखनऊ, सरगना में पूरे प्रदेश में फैलाया था अपना जाल

एलटी ग्रेड परीक्षा पास कराने के नाम पर लाखों रुपये का खेल करने वाले हाईटेक गिरोह ने पूरे उत्तर प्रदेश में अपना जाल फैलाया था। सॉल्वर गैंग बैठाकर परीक्षा पास कराने का ठेका लेने वाले गिरोह के सरगना ओम सहाय ने योजनाबद्ध तरीके से साल्वरों को तमाम जिलों में भेजा था।

पटना बिहार के रहने वाले सॉल्वर लव कुमार को हाईटेक इंतजामों के तहत पटना से लखनऊ हवाई जहाज से बुलाया गया। इसके बाद वह लखनऊ से मथुरा लग्जरी कार से पहुंचा। मथुरा में जैन इंटर कालेज में उसे दूसरे की जगह परीक्षा देनी थी। इलाहाबाद में गिरोह की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ सीओ नवेन्दु सिंह ने सभी जिलों की टीमों को अलर्ट कर छापामारी शुरू कराई।
गिरोह के मुखिया ओम सहाय पुत्र अवध बिहारी निवासी छतहरा तरहार थाना लालापुर, ने ज्यादातर सॉल्वर बिहार से चुने। चूंकि यूपी के सॉल्वरों पर पहले से एसटीएफ की निगाह थी इसलिए ऐसा किया गया। इसके लिए तय तारीखों पर किसी को हवाई जहाज से तो किसी को एसी फस्ट, सेकेंड में भेजा गया। सॉल्वरों को 25 हजार एडवांस दिए, जबकि सेंटर से निकलने के बाद उन्हें 25 हजार रुपये और मिलने थे।
सीओ एसटीएफ नवेन्दु सिंह के मुताबिक, परीक्षा पास कराने का ठेका 14 लाख रुपये में तय था। गारंटी के तौर पर गिरोह ने अभ्यर्थियों को उन पहले की उन परीक्षाओं का विवरण दिया जिसमें उनके सॉल्वरों ने परीक्षा पास कराई। सीओ के मुताबिक, लव कुमार को आजमगढ़ के रहने वाले हरिगणोश नामक अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देनी थी।

No comments:

Post a Comment

Facebook