लखनऊ. एलटी ग्रेड में शिक्षक भर्ती परीक्षा में यूपी एसटीएफ ने लखनऊ, आगरा, कानपुर, आगरा और इलाहाबाद से 51 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए लोगों में डॉक्टर, इंजीनियरिंग कॉलेज के टीचर और इंटर कॉलेज के लेक्चरर शामिल हैं।
पकड़े गए जालसाजों के पास से मोबाइल फोन, पैन कार्ड, एडमिट कार्ड, ओएमआर शीट, आधार कार्ड और एक दर्जन टैम्पर्ड सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
सॉल्वर गैंग का सरगना इलाहाबाद निवासी ओम सहाय पुत्र अवध बिहारी को अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
ये जालसाज कई अन्य परीक्षाओं में सॉल्वर बैठाकर परीक्षार्थियों से मोटी रकम वसूल करते थे।
इन पर एसटीएफ की पहले नजर थी।
एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिहं ने बताया कि दो तरह से परीक्षा में सेंध लगाने की तैयारी थी।
लखनऊ में जो गैंग पकड़ा गया, वो पेपर लीक करवा रहा था।
0 Comments