एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और
शिक्षिकाओं का जिले के अंदर समायोजन व स्थानांतरण 19 अगस्त तक होगा।
शिक्षा निदेशक (बेसिक) डॉ सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने इसे पूरा करने
की जानकारी ईमेल के जरिये देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बीते 20 जुलाई
को प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया था कि
पांच अगस्त तक शिक्षकों और शिक्षिकाओं का समायोजन व स्थानांतरण
छात्र-शिक्षक अनुपात के आधार पर कर दिया जाए। साथ ही अधिकारियों को यह
निर्देश भी दिया गया है कि कोई विद्यालय एकल न रहे। शिक्षक-छात्रों का
अनुपात 1: 40 से अधिक और 1:20 से कम न हो। सभी उच्च प्राथमिक विद्यालय में
गणित और साइंस के शिक्षक भी हो।
0 Comments