- 7224 शिक्षामित्रों के लिए खुशखबरी, उच्च प्राइमरी स्कूलों में जल्द बनेंगे शिक्षकलखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार 7224 शिक्षामित्रों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 7224 शिक्षामित्र उत्तीर्ण हुए हैं।बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार ने जानकारी दी है कि 34311 शिक्षामित्रों ने लिखित परीक्षा दी थी जिसमें से 7224 शिक्षामित्र सफल हुए थे। वहीं, 33 हजार से अधिक पदों पर बीएड, बीटीसी अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। 68,500 शिक्षक भर्ती का विज्ञापन इसी हफ्ते जारी किया जाएगा। वहीं 20 से 27 अगस्त के बीच आवेदन लिए जाएंगे अौर 1-3 सितंबर तक काउंसिलिंग होगी। पांच सितंबर को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। बेसिक शिक्षामित्र परिषद इसी महिने नियुक्ति करने के लिए प्रस्ताव शासन को भेज रहा है।बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय की ओर से गत वर्ष जुलाई में प्रदेश के 1.37 लाख शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद्द करने के बाद हुए आंदोलन के बाद सरकार ने शिक्षामित्रों को राहत देने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की। टीईटी के बाद सरकार ने 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती निकालकर शिक्षामित्रों को अधिकतम 25 बोनस अंक भी देने की घोषणा की।सहायक अध्यापक के 68,500 पदों पर भर्ती के लिए 27 मई को आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 1,07,873 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। टीईटी उत्तीर्ण करीब 38 हजार शिक्षामित्रों में से 34,311 शिक्षामित्रों ने सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा दी थी। 13 अगस्त को जारी परिणाम में उत्तीर्ण 41,556 अभ्यर्थियों में 7224 शिक्षामित्र हैं। शिक्षामित्रों की मांगों को लेकर संघर्ष करने वाले संगठनों के अधिकतर नेता सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके।जूनियर हाई स्कूलों में भर्तीसहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में अब 28 फरवरी 2019 तक भर्ती की जाएगी। इसकी भर्ती के लिए पहले जारी समय सारिणी में संशोधन किया गया है। स्कूलों के प्रबंध तंत्र को 15 अक्टूबर तक विज्ञापन करना होगा। 15 नवम्बर तक स्कूलों के प्रबंध तंत्र चयन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। व 31 जनवरी तक बेसिक शिक्षा अधिकारी चयन को अनुमोदित करेंगे। वहीं 28 फरवरी तक चयन पत्र बांट दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Sarkari Naukri, Govt Jobs, Results, Admit Card, Exam Dates और Education News के लिए भरोसेमंद वेबसाइट – E Sarkari Naukri Blog