मऊ के दोहरीघाट के प्राथमिक विद्यालय गोठा में तैनात सहायक अध्यापिका नवनीता यादव ने बलिया बीएसए से शिकायत की है कि जब वह अपना आईटीआर दाखिल कर रही थी तब पैन नंबर डालने पर उसकी जगह किसी नवनीता यादव सहायक अध्यापिका उकछी, बलिया का नाम सामने आया। इस पर उसने बीएसए से शिकायत की। बीएसए ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक नवनीता के सर्टिफिकेट पर ही बाराबंकी में भी एक महिला शिक्षिका की नौकरी कर रही है.