शिक्षक भर्ती में परिणाम तक पीछा करेगा विवाद, अभ्यर्थियों की अर्हता का फंस सकता है पेंच

इलाहाबाद : अर्हता के पेंच को लेकर शुरुआत से ही विवाद में रही एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 उप्र लोकसेवा आयोग यानि यूपीपीएससी की प्रक्रिया में खामियों का दंश अभ्यर्थियों को भुगतना होगा, क्योंकि ऑनलाइन आवेदन मांगने से लेकर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देने तक अभ्यर्थियों की अर्हता का सत्यापन नहीं किया गया।
उत्तीर्ण होने और यूपीपीएससी की बनी मेरिट में होने की दशा में अभ्यर्थी की अर्हता का पेंच फंसा तो एक और विवाद होना तय है।
प्रदेश के राजकीय माध्यमिक स्कूलों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के 10768 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगने वाले दिन से सवाल उठने लगे। हंिदूी, कला, कंप्यूटर, बीसीए/एमसीए, आयु सीमा आदि प्रकरण इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी पहुंचे। समय-समय पर कोर्ट से आदेश होने पर यूपीपीएससी ने याची अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी। लेकिन, याचियों समेत अन्य सभी आवेदनों पर अभ्यर्थियों के अर्हता संबंधी प्रमाणपत्र का सत्यापन नहीं किया।