नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में 68,500 शिक्षक भर्ती (UP
Teachers recruitment) का नोटिफिकेशन आज जारी किया जा सकता है। जानकारी के
मुताबिक आज 18 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी होगा, वहीं आवेदन के लिए 20-27
अगस्त का समय दिया जाएगा। इसके बाद 1-3 सितंबर के बीच काउंसलिंग होगी।
5
सितंबर को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से
अगस्त में ही शासन को प्रस्ताव भेज रहा है। गौरतलब है कि 68,500 शिक्षकों
की भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट बीते दिनों जारी किया गया है। इस
परीक्षा में 1,07,873 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें से केवल 41,556
उम्मीदवार ही सफल हुए हैं। परिणाम से स्पष्ट है कि इस भर्ती के 26,944 पद
खाली रह जाएंगे।गौरतलब है कि, बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) ने सामान्य व ओबीसी (OBC) के लिए कटऑफ मार्क्स (Cut of) 45 के स्थान पर 33 प्रतिशत और एससी-एसटी (SC/ST) के लिए 40 के स्थान पर 30 प्रतिशत किया था। इसके लिए मूल शासनादेश में संशोधन किया था। लेकिन हाइकोर्ट ने इसे नही माना और विभाग को मूल शासनादेश के अनुरूप ही कटऑफ मार्क्स निर्धारित कर परिणाम जारी करने का आदेश दिया था।
0 Comments