जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : शासनादेश के अनुरूप समायोजन कराने के लिए
परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने शुक्रवार को
कैंप कार्यालय पर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा।
कहा कि विद्यालयों में
शिक्षकों के समायोजन में शासनादेश की अनदेखी की जा रही है। मनमानी ढंग से
विद्यालयों का आवंटन किया जा रहा है।
शिक्षकों ने अवगत कराया कि सरप्लस शिक्षक चिन्हित करने में शासनादेश की
अनदेखी हो रही है। कहा कि जहां विद्यालयों में एक ही विषय के कई शिक्षक
हैं उन्हें न हटाकर ऐसे शिक्षकों को हटा दिया जा रहा है जिन विषयों के एक
ही शिक्षक हैं। शिक्षकों ने उचित कार्रवाई की मांग की है। पत्रक सौंपने में
प्रदीप कुमार, धनंजय, विजय, दिनेश कुमार, सत्यप्रकाश आदि थे।
0 Comments