Breaking Posts

Top Post Ad

यूपी 68500 शिक्षक भर्ती रिजल्ट 2018: मनमाने तरीके से नंबर देने का आरोप

up assistant teacher result 2018: बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में मनमाने तरीके से नंबर देने के आरोप लगे हैं। कई अभ्यर्थियों ने साक्ष्यों के साथ मूल्यांकन में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि मूल्यांकन की कमियां दूर नहीं की गईं तो हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।.

अभ्यर्थी पूजा (रोल नंबर 35351004929) का दावा है कि उन्हें कम से कम 80 नंबर मिलना चाहिए था लेकिन 37 नंबर ही मिले हैं। इसी प्रकार करिश्मा सागर (रोल नंबर 22221105547) को 60 की जगह शून्य, राजेश कुमार (रोल नंबर 35351105241) को 100 की बजाय मात्र 11 नंबर मिले हैं। प्रीती भारती (रोल नंबर 16200301562) को 98 की जगह 48, रंजना जायसवाल (रोल नंबर 35381205739) को 85 के स्थान पर 60, अंकित मौर्य (रोल नंबर 35350803760) को 93 की जगह 53, कुलदीप कुमार (रोल नंबर 12150402302) को 106 की जगह 16 नंबर मिले हैं। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी कॉपी का मूल्यांकन सही तरीके से नहीं किया गया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आंसरशीट से अपनी कार्बन कॉपी का मिलान करने पर सही उत्तरों की संख्या अधिक है। जबकि घोषित परिणाम में उन्हें कम अंक मिले हैं।.

2000 का डिमांड ड्राफ्ट देने पर मिलेगी स्कैन कॉपी
इलाहाबाद। 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा की स्कैन्ड कॉपी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के नाम पर दो हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट देकर प्राप्त की जा सकती है। स्कैन्ड कॉपी एक साल तक ली जा सकती

No comments:

Post a Comment

Facebook