Breaking Posts

Top Post Ad

UPTET- 2018 : चार को होगी परीक्षा, यह है पूरा पैटर्न

वाराणसी. UPTET 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 सितम्बर से शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि चार अक्टूबर है जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि पांच अक्टूबर है। परीक्षा चार नवंबर को होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट
https://upbasiceduboard.gov.in/att2018/main.aspx पर शुरू हो चुके हैं। इस बार यूपी टीईटी-18 में कई बदलाव किए गए हैं। यूपी टीईटी यानि शिक्षक पात्रता परीक्षा के दो पेपर होंगे। आपको बतादें कि पेपर में नेगेटिव मार्क्स नहीं होंगे।

यह है परीक्षा पैटर्न
आपको बता दें कि UPTET 2018 के दो पेपर होंगे। जिनमें सभी प्रश्न में ऑब्जेक्टिव यानि बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। हर प्रश्न एक अंक का होगा।
ऐसे शिक्षकों को दोनों पेपर में होना होगा शामिल
पहला प्रश्न पत्र ऐसे व्यक्तियों के लिए होगा जो क्लास 1-5 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं। (प्राथमिक स्तर)
दूसरा प्रश्न पत्र ऐसे व्यक्तियों के लिए होगा जो क्लास 6-8 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं। ( उच्च प्राथमिक स्तर)
जो दोनों स्तर क्लास 1-5 तक और क्लास 6-8 के लिए शिक्षक बनना चाहते है उन्हें दोनों पेपरों में शामिल होना होगा।

प्रथम प्रश्न-पत्र का समय
पहले पेपर का पैटर्न अवधि 2.30 घंटे यानी 150 मिनट
विषय- प्रश्नों की संख्या
बाल विकास एंव शिक्षण विधि- प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
भाषा प्रथम हिंदी -प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
भाषा द्वितीय ( अंग्रेजी अथवा उर्दू अथवा संस्कृत में से कोई एक) प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
गणित-प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
पर्यावरणीय अध्ययन प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
कुल -150 MCQ अंक -150
दूसरे पेपर का समय
दूसरे पेपर का पैटर्न अवधि 2.30 घंटे यानी 150 मिनट
विषय- प्रश्नों की संख्या
बाल विकास एंव शिक्षण विधि- प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
भाषा प्रथम हिंदी -प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
भाषा द्वितीय ( अंग्रेजी अथवा उर्दू अथवा संस्कृत में से कोई एक) प्रश्न- 30 MCQ अंक -30
क गणित एवं विज्ञान शिक्षक के लिए गणित/विज्ञान
ख सामाजिक अध्ययन या सामाजिक विज्ञान शिक्षक के लिए सामाजिक अध्ययन
ग-अन्य किसी शिक्षक के लिए क अथवा ख कोई भी
-प्रश्न- 60 MCQ अंक -60
कुल --150 MCQ अंक -150

No comments:

Post a Comment

Facebook