शिक्षा / सहायक अध्यापक भर्ती मामला ; डबल बेंच में अपील करेगी सरकार, हाईकोर्ट ने दिया था सीबीआई जांच का आदेश

देविरया.  उच्च न्यायालय ने सहायक शिक्षक भर्ती मामले में चयन प्रक्रिया पर सवाल खडे़ करते हुए इसकी सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया था।
लेकिन सरकार अब इस आदेश के खिला डबल बेंच में अपील करेगी। सरकार का कहना है कि बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार पूरा प्रयास करेगी। किसी के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा।
देवरिया में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल आचार्य रामचंद्र शुक्ल नगर में अटल पार्क का शिलान्यास करने पहुंचीं थीं। यहां पत्रकारों के की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार डबल बेंच में अपील करेगी, बेरोजगारों को किस तरह रोजगार मिले इसके लिए सरकार कृतसंकल्प है।

उप्र में 12560 शिक्षकों की भर्ती को लेकर अनुपमा ने कहा कि इस मामले में जो भी उचित होगा वह कदम उठाया जाएगा। जिनको नौकरी मिल गई है उसको लेकर हमारा प्रयास है कि उनके साथ अन्याय न हो। इन मामलों को लेकर मुख्यमंत्री भी गम्भीर हैं।


दरअसल, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सहायक शिक्षक भर्ती मामले में 68500 पदों पर चयन प्रक्रिया में सामने आए गंभीर भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख अपनाते हुए गुरूवार को सीबीआई जांच के आदेश दे दिए थे।