टीईटी (UPTET 2018): प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के केंद्र अलग, मुसीबत में अभ्यर्थी, कैसे होंगे दोनों पेपर

प्रयागराज : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2018 के प्रवेशपत्र शनिवार तक दस लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने डाउनलोड कर लिया है। परीक्षा 18 नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों में दो पालियों में होगी।
वहीं, इस बार अलग-अलग परीक्षा केंद्र मिले हैं। टीईटी के प्राथमिक स्तर के लिए इस बार 11 लाख 70 हजार 786 अभ्यर्थी हैं, इनके लिए प्रदेश के सभी जिलों में 2070 परीक्षा केंद्र तय हुए हैं। वहीं, उच्च प्राथमिक की परीक्षा में छह लाख 12 हजार 930 अभ्यर्थी हैं, उनकी परीक्षा 1051 केंद्रों पर होगी। टीईटी में दूसरी बार ऐसा हुआ है जिसमें प्राथमिक के अभ्यर्थी उच्च प्राथमिक से अधिक हैं, हमेशा उच्च प्राथमिक में आवेदन ज्यादा या बराबर होते रहे हैं। प्राथमिक के लिए बीएड अभ्यर्थी भी मान्य हुए किए गए है। जिसके चलते प्राइमरी के लिए आवेदन बढ़े है। पहले दोनों परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों को आसानी से एक ही केंद्र मिल जाता रहा है। इस मर्तबा उच्च प्राथमिक के केंद्र कम हैं, इसलिए दोनों परीक्षाओं के आवेदन करने वालों को अलग-अलग केंद्रों पर जाना पड़ेगा।