Breaking Posts

Top Post Ad

लापरवाह 13 शिक्षकों का बीएसए ने काटा वेतन

इटावा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय से गैर हाजिर रहने व विद्यालय बंद मिलने को गंभीरता से लेते हुए लापरवाह 13 शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन काट दिया है।

बीएसए अजय कुमार सिंह ने बताया ब्लॉक चकरनगर के ग्राम सकेरी सकरावली स्थित प्राथमिक विद्यालय गत 29 नवंबर के निरीक्षण के दौरान बंद मिला था। प्रभारी प्रधानाध्यापक कौशलेंद्र का एक दिन का वेतन काटते हुए उनके वेतरन आहरण पर भी रोक लगा दी है। इसी ब्लॉक के ग्राम गोपालपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के दोनों शिक्षामित्र पूरन सिंह एवं बरजनी देवी के गैर हाजिर मिलने पर एक-एक दिन का मानदेय काट दिया है।

ब्लॉक चकरनगर के ग्राम बिहार स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पुष्पेंद्र कांत के 26 व 27 नवंबर को गैरहाजिर रहने पर दो दिन का वेतन काट दिया है। इसी ग्लॉक के ग्राम महाराजपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण के दौरान बंद मिला।

इस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक शाकिर अली तथा शिक्षक राजेश कुमार शाहू का एक-दिन का वेतन काट दिया है। इसी ब्लॉक के ग्राम रानीपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के समय बंद मिलने पर प्रधानाध्यापक दयानंद, शिक्षक ब्रजनीश तथा शिक्षामित्र कमलेश कुमार का एक-एक दिन का वेतन तथा मानदेय काट दिया है।

बीएसए अजय कुमार सिंह ने बताया ब्लॉक सैफई के ग्राम झिगुपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक विनोद कुमार, ब्लॉक जसवंतनगर के ग्राम टकपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राहुल अवस्थी तथा शिक्षामित्र राम किशोर तथा इसी ब्लॉक के ग्राम कैनाला स्थित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका संगीता सक्सेना के गैरहाजिर मिलने पर इन सभी का एक-एक दिन का वेतन एवं मानदेय काट दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Facebook