UPTET 2018 का परिणाम 5 दिसंबर को होगा जारी, करीब 17 लाख अभ्यर्थियों के भाग्य का होगा फैसला

सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि सुबह दस बजे तक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड हो जाएगा. इस परीक्षा में 1783716 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1673126 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.

UPTET 2018 का रिजल्ट 5 दिसंबर को, करीब 17 लाख अभ्यर्थियों की
 
उत्तर प्रदेश टीईटी 2018 का परिणाम 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे आ जाएगा. सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि सुबह दस बजे तक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड हो जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में 1783716 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1673126 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.

प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 1101710 परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा यानी 69076 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे. वहीं उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 571416 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, इसमें41514 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे.

इससे पहले परीक्षा  नियामक प्राधिकारी ने 30 नवंबर को फाइनल आंसर की जारी की थी, जिसमें प्राथमिक स्तर में 6 और उच्च प्राथमिक स्तर में 3 सवालों के जवाब बदले गए.प्राथमिक स्तर की परीक्षा में एक सवाल के सभी उत्तर गलत थे. इस प्रश्न को हल करने वाले अभ्यर्थियों को समान अंक मिलेंगे.

बता दें इस बार टीईटी 2018 में 93.8 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. प्राथमिक स्तर में 91.1 प्रतिशत ज​बकि उच्च प्राथमिक स्तर में 93.22 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.